IPL 2025 के ऑक्शन के खत्म होते ही खिलाड़ियों और टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. ऑक्शन के बाद अब मेमोरी को अपडेट कर लेने की जरूरत है. क्योंकि IPL के नए सीजन के लिए कई छोटे-बड़े खिलाड़ी इधर-उधर हो गए हैं. उनकी टीमें बदल गई हैं. पुरानी फ्रेंचाइजियों का साथ छूट गया है. ऐसे ही खिलाड़ियों में ऋषभ पंत का भी नाम है, जिन्हें 27 करोड़ रुपये की सबसे महंगी बोली लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है. अब ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस से गुडबाय कहा है. लेकिन. ऐसा करते हुए जो एक बड़ा वादा किया है वो बहुत अहम है.
ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स का 9 साल का रहा साथ
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस को गुडबाय कहा. उन्होंने अपना पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसकी शुरुआत उन्होंने ऐसे की- हाय दिल्ली वालों. मैं आपका अपना ऋषभ पंत. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से अपने जुड़ाव और लगाव के बारे में लिखा. पंत ने लिखा कि वो जब इस टीम का हिस्सा बने थे टीनएजर थे. उनका साथ 9 साल का रहा. इस दौरान काफी सारी चीजें. प्यार और समर्थन मिला, जिसके लिए उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस को शुक्रिया कहा है.