पर्थ टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर भारतीय कोच गौतम गंभीर से जुड़ी है, जो वापस इंडिया लौट रहे हैं. गंभीर के अचानक से वापस लौटने की वजहों का तो खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसके पीछे की वजह निजी है. अब सवाल है कि गंभीर के इंडिया लौटने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को कोच कौन करेगा?
पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाना है. ये मुकाबला 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाना है. अच्छी बात ये है कि गौतम गंभीर पिंक बॉल टेस्ट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे.