दक्षिण अफ्रीका ने 10 साल का सूखा खत्म किया और एशियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट जीत का स्वाद चखा। एडेन मार्करम के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को बांग्लादेश को पहले टेस्ट में सात विकेट से मात दी। इसी के साथ प्रोटियाज टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट 29 अक्टूबर से चट्टोग्राम में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 2014 में गॉल में श्रीलंका को मात दी थी। इसके बाद एक दशक में प्रोटियाज टीम ने 15 टेस्ट मैच उपमहाद्वीप में खेले, लेकिन जीत को तरसती रही। आखिरकार, कगिसो रबाडा की चमत्कारिक गेंदबाजी और बल्लेबाजों के साहसिक प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 10 साल का सूखा समाप्त करने में कामयाब हो पाई। बता दें कि चौथे दिन लंच से पहले 22 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर लिया था।