यूएई के दुबई शहर में आज क्रिकेट की दुनिया को नया टी20 चैंपियन मिलने वाला है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। इस फाइनल में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों जीत के लिए अपनी जान लड़ा देंगी, लेकिन एक बात तय है। इस मैच में जी चाहे किसी भी टीम की हो, इतिहास जरूर बनेगा।
साउथ अफ्रीका ने सभी को हैरान करते हुए मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को हरा इस फाइनल में जगह बनाई है। वहीं न्यूजीलैंड ने पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज को दूसरे सेमीफाइनल में पटक खिताबी मुकाबले में कदम रखा।