भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया एक समय बेहद कमजोर लग रही थी, लेकिन फिर भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल किया जिससे टीम इंडिया वापसी करने में सफल रही। मैच का आज आखिरी दिन है और इसी दिन टीम इंडिया की जीत भी तय मान लीजिए। इसका कारण है मौसम।
बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका था। दूसरे दिन से मैच शुरू हुआ और फिर कीवी गेंदबाजों ने जो कहर ढाया उसने भारत को शर्मसार किया। भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रनों पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने फिर 402 रनों का स्कोर कर भारत को परेशानी में डाला। मेजबान टीम ने 462 रन बना न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट दिया है।