सरकार और समाज के बीच कड़ी के रूप में सक्रिय है परिषद के कार्यकर्ता
स्वैच्छिक, सामूहिक और सामुदायिक सहभागिता से स्वावलंबन के सिद्धांत पर जारी हैं गतिविधियां
शासकीय योजनाओं को जन-जन तक ले जाने में जन अभियान परिषद निभा रही है उत्प्रेरक की भूमिका
युवाओं को समाज सुधार, विकास और जन-कल्याण के लिए आगे आना होगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनअभियान परिषद के समन्वयकों के उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को किया संबोधित
समृद्धि योजना अंतर्गत समग्र ग्राम विकास के विभिन्न आयाम विषय पर जन अभियान परिषद की कार्यशाला हुई
भोपाल :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जन अभियान परिषद जन-जन के कल्याण के लिए समर्पित है। स्वैच्छिक, सामूहिक और सामुदायिक सहभागिता से स्वावलंबन के दृष्टिकोण से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अनिल माधव दवे ने प्रत्येक प्रदेशवासी को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से परिषद के गठन की प्रेरणा दी थी। सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर समाज भी चले इस उद्देश्य से जन अभियान परिषद को एक कड़ी के रूप में विकसित किया गया। शासकीय योजनाओं को जन-जन तक ले जाने में जन अभियान परिषद उत्प्रेरक की भूमिका निभा रही है। परिषद भू-जल भण्डारण सहित समाज कल्याण और विकास गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव समन्वय भवन में समृद्धि योजना अंतर्गत “समग्र ग्राम विकास के विभिन्न आयाम” विषय पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा राज्य, संभाग और जिला स्तरीय समन्वयकों के उन्मुखीकरण सह-प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला उपस्थित थे।