भारत -न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी. पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया की नजर अपने पहले स्थान को मजबूत करने पर है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 2-0 जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर एक और क्लीन स्वीप पर है.
न्यूजीलैंड पूर्व कप्तान केन विलियमसन के बिना उतरेगा. श्रीलंका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से हारने के बाद टिम साउदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. टॉम लाथम इस सीरीज में न्यूजीलैंड का नेतृत्व करेंगे. कीवी टीम पिछली बार 2021 में भारत दौरे पर आई थी. उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत अपने घरेलू मैदान पर उसके खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. वह उस क्रम को जारी रखना चाहेगा.