सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने सोमवार, 14 अक्टूबर के लिए पेट्रोल और डीजल का दाम अपडेट कर दिया है। इस अपडेट के मुताबिक, आज भी घरेलू बाजार में फ्यूल प्राइस में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। आप कमोबेश पुराने भाव पर पेट्रोल और डीजल भरवा सकते हैं।
रिटेल प्राइस कैसे होता है फाइनल
पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी नहीं लगता है। इनका रिटेल सेलिंग प्राइस असल में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमिशन, वैट जुड़ने के बाद फाइनल होता है। अगर आप भी लंबे सफर पर निकल रहे हैं, तो गाड़ी की टंकी फुल कराने से लेटेस्ट फ्यूल प्राइस जरूर चेक करें। हम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के हिसाब से अलग-अलग महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत बता रहे हैं।