आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना फैंस के लिए कोपा अमेरिका ने किया संजीवनी का काम

आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना फैंस के लिए कोपा अमेरिका ने किया संजीवनी का काम

आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना के फुटबॉलप्रेमी पिछले 24 दिन में अपना हर दुख दर्द भूल गए और लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली टीम को कोपा अमेरिका खिताब जीतते देखकर कुछ पल के लिये ही सही, उन्हें जश्न मनाने का मौका मिला। 18 दिसंबर 2022 को अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने के जश्न के साक्षी रहे डिएगो सासेरेस ने कहा ,‘शानदार । यह जीत भी खूबसूरत है ।’

कोलंबिया को अतिरिक्त समय में एक गोल से हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका जीतने के साथ ही अर्जेटीना में जीत के जश्न और आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया। अर्जेंटीना यूं तो बरसों से आर्थिक संकट से जूझता आया है। लेकिन आज सालाना मुद्रास्फीति की दर 270 प्रतिशत रही और देश की साढे चार करोड़ आबादी में से 60 प्रतिशत गरीबी में जी रहे हैं। अर्जेंटीना के लोग सरकार विरोधी प्रदर्शन, मजदूरों की हड़ताल, डॉलर के मुकाबले पेसो (अर्जेंटीना की मुद्रा) के लगातार गिरने से पहले ही परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *