म्यांमार में जुंटा शासन और विद्रोही गुटों के बीच चल रही लड़ाई राजधानी तक पहुच गई है। म्यांमार में विपक्ष का कहना है कि उसने राजधानी ने प्यी ताव में देश की संकटग्रस्त सेना पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले का आदेश दिया है। नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (एनयूजी) ने कहा कि विस्फोटकों से लैस 29 ड्रोनों ने हवाई अड्डे, वायु सेना अड्डे और सैन्य मुख्यालय को निशाना बनाया है। अधिकारियों ने बताया कि इन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राजधानी पर गुरुवार की सुबह हुए हमले को जुंटा के लिए बड़ा झटका और विद्रोही समूहों के लिए बड़ी कामयाबी की तरह से देखा जा रहा है।
