रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरण दास महंत के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। महंत ने लोगों से पार्टी उम्मीदवार भूपेश बघेल को वोट देने की अपील करते हुए यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि मतदाताओं को ऐसे व्यक्ति को चुनने की जरूरत है जो उनके मुद्दों को उठा सके और डंडे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिर फोड़ सके। बीजेपी ने महंत की आलोचना करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के लोग आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएंगे।
मंगलवार को राजनांदगांव जिले में एक सार्वजनिक रैली में महंत ने मोदी पर निशाना साधा था और लोगों से राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जीत सुनिश्चित करने की अपील की थी। राजनांदगांव जिलाधिकारी कार्यालय में बघेल द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रैली आयोजित की गई थी।