सीएम आवास के पास सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने डीटेन करना शुरू किया। आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह, हाजी युनूस और ऋतुराज को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, बसों में बैठाकर थाने भेजा।
दिल्ली ही नहीं, अब पूरे देश में प्रोटेस्ट होगा, क्योंकि देश के सारे बुजुर्ग, महिलाएं, युवा अरविंद केजरीवाल को प्यार करते हैं। मोदी जी जानते हैं कि जब अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन की मीटिंगों में जाएंगे, तो पूरा चुनावी माहौल बदलेगा। मोदी जी को इसी बात का डर है, इसीलिए राजनीतिक षड्यंत्र के तहत ये सबकुछ किया जा रहा है : कुलदीप कुमार, ईस्ट दिल्ली से आप के लोकसभा प्रत्याशी