रायपुर: बंदूकों और विस्फोटकों के बीच बस्तर में माओवादियों की ओर से मुख्य बरामदगी में सोलर पैनल शामिल हो रहे हैं। हारी हुई लड़ाई लड रहे माओवादी बदलते युग में खुद को एडवांस करने की कोशिश कर रहे हैं। उग्रवाद का रुख बहुत पहले ही बदल चुका है और देश में माओवादियों का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है।
सुरक्षा बलों का दबाव माओवादियों को लगातार घूमते रहने, बार-बार और अक्सर एक रात में कई बार ठिकाने बदलने के लिए मजबूर कर रहा है। अब माओवादी मोबाइल फोन, रेडियो सेट और अन्य गैजेटों को चार्ज करने के लिए सौर पैनलों का उपयोग कर रहे हैं।