हैदराबाद/नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता के घर पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के तहत ये कार्रवाई की गई है। इससे पहले ईडी की टीम ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता से पूछताछ भी की थी। इसी के बाद अब जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। ईडी ने दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं। ये 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थीं। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।
