नई दिल्ली: पहले इंडियन प्रीमियर लीग और फिर जून में होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी निश्चित रूप से काफी निराश होंगे। शमी को आईसीसी वनडे विश्व कप के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। चोट के कारण शमी ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उन्होंने अब अपनी सर्जरी पर एक बड़ा अपडेट दिया है।
मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया पर सर्जरी के बाद की कुछ तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बेड पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। यह सर्जरी के 15 दिन के बाद की तस्वीर है, जिसमें वह उनका टांका काटा गया है। इस तस्वीर में शमी काफी उदास नजर दिख रहे हैं।