पिछले कुछ समय में कई आतंकियों के मारे जाने के मामले सामने आए हैं। उनमें से कई आतंकियों को तो अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया, पर कुछ ऐसे भी रहे हैं जिनकी मौत की वजह सामने नहीं आई। हाल ही में एक और आतंकी की मौत का मामला सामने आया है। यह आतंकी खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) का आतंकी था। और सिर्फ संगठन का कोई मामूली आतंकी नहीं, बल्कि आतंकी नेता भी। हम बात कर रहे हैं खालिद बतरफी (Khalid Batarfi) की, जिसकी मौत हो गई है।
