क्राइस्टचर्च: रोमांचक मोड़ पर पहुंचे दूसरे टेस्ट में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन 202 रन, जबकि न्यूजीलैंड को छह विकेट की जरूरत थी। इस दिलचस्प मुकाबले में आखिरकार कंगारुओं को जीत मिली। तीन विकेट से दूसरा टेस्ट जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। एलेक्स कैरी ने 98 रन की नाबाद पारी खेली, मिचेल मार्श ने 80 रन बनाए और पैट कमिंस अंत में 32 रन बनाकर डटे रहे, ये सभी ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए अहम फैक्टर्स साबित हुए। इस क्लासिक मुकाबले में दोनों ही टीम का कौशल और दृढ़ संकल्प नजर आया। न्यूजीलैंड के युवा डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज बेन सियर्स ने मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को लगातार दो गेंदों में आउट करके एक उम्मीद की किरण दिखाई, लेकिन कमिंस-कैरी ने हिम्मत दिखाते हुए उनकी मेहनत बेकार साबित कर दी।
