‘शैतान’ का काला जादू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। फर्स्ट वीकेंड में अजय देवगन और आर. माधवन की इस सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। देश में हॉरर जॉनर की यह पहली फिल्म है, जिसने पहले तीन दिनों में ही 54 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ‘शैतान’ देखने के लिए रविवार को सिनेमाघरों में अच्छी-खासी भीड़ नजर आई। शाम के शोज में करीब-करीब 50% सीटों पर दर्शक नजर आए।
