नई दिल्ली: आज से 65 साल पहले 9 मार्च 1959 को पहली बार्बी को दुनिया के सामने पेश किया गया था। बार्बी की कहानी में अमेरिका की बड़ी बिजनेसवुमन और मैटल कंपनी की को-फाउंडर रूथ हैंडलर का मुख्य रोल है। जब भी बचपन और खिलौनों की बात होती है तो बार्बी डॉल का नाम जरूर आता है। यह डॉल दशकों से बच्चों की पसंद से लेकर फैशन स्टेटमेंट जाहिर करने तक, अपनी पहचान बनाती रही है। बार्बी का नाम सुनते ही बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं। हर किसी ने एक ना एक बार बॉर्बी की डॉल से जरूर खेला होगा। बेहद खूबसूरत दिखने वाली बार्बी गर्ल को देखते ही बच्चों से लेकर बड़ों तक के चेहरे पर मुस्कान छा जाती है। आम डॉल के मुकाबले कई गुना महंगे होने के बावजूद भी लोग इसे खरीदते हैं। सोशल मीडिया पर इसके लाखों फॉलोअर्स हैं। इस खूबसूरत डॉल पर कई फिल्में बन चुकी है। पहली बार्बी डॉल को न्यूयॉर्क के अमेरिकन टॉय फेयर में पेश किया गया था। आईए आपको बताते हैं कहां और कैसे शुरू हुई थी बॉर्बी डॉल की कहानी।
