बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी की टीम ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी कहे जाने वाले सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले शनिवार को जांच एजेंसी की टीम ने पटना मे अलग अलग आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को दो करोड़ रुपए कैश मिले थे इसके बार सुभष यादव को गिरफ्तार किया है। नगदी के अलावा अकूत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। सुभाष यादव बालू के अवैध कारोबार से जुड़े हैं। बता दें कि सुभाष लालू प्रसाद के बेहद करीबी नेता हैं और बालू किंग के नाम से भी जाना जाता है।
