माइन्स या खदान में काम करना, मेटल वर्कशॉप में काम करना जरा कठिन काम माना जाता है। इस क्षेत्र से जुड़े जोखिम और कामकाज की हार्डशिप के बीच कुछ महिलाओं ने यहां भी अपना जगह बनाया है। दरअसल, यह उक ऐसा उद्योग है जहां महिलाओं का प्रतिनिधित्व अत्यंत कम है। किंतु इस उद्योग में वेदांता एल्यूमिनियम एक ऐसी कंपनी है जो इस विषय पर मार्ग प्रशस्त कर रही है।
