दुबई: संयुक्त अरब अमीरात की सरकार निजी क्षेत्र की कंपनियों में वर्क परमिट की प्रक्रिया को बेहद ही आसान करने जा रही है। इसके लिए ‘वर्क बंडल’ नाम की पहल शुरू की गई है, जिसका पहला चरण दुबई में लागू होगा। धीरे-धीरे इसका विस्तार कर दूसरे अमीरात में लागू किया जाएगा। अमीरात न्यूज एजेंसी डब्ल्यूएएम पर गुरुवार को प्रकाशित बयान के अनुसार अब कंपनियों के लिए परमिट में सिर्फ 5 दिन लगने चाहिए। इसके पहले यह समय सीमा 30 दिन थी। इसके साथ ही सरकार ने आवश्यक दस्तावेजों की संख्या भी 16 से घटाकर 5 कर दी है। इसी तरह परमिट प्राप्त करने के लिए आवश्यक चरणों की संख्या भी 15 से घटाकर 5 कर दी गई है। साथ ही सेवा केंद्रों पर भी 7 के बजाय केवल दो बार जाने की जरूरत पड़ेगी।