सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर 4 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित ये मूवी 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है, जो भारत की आजादी की लड़ाई के बहुत खास और अलग पहलू की कहानी दिखाती है। इस मूवी को आप इसी महीने OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, जानिए कब।
देशभक्ति की भावना से भरी इस थ्रिलर-ड्रामा मूवी Ae Watan Mere Watan को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी अय्यर और दरब फारूकी ने लिखी है। इसमें सारा अली खान लीड रोल में हैं, जबकि इमरान हाशमी के स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ’ नील और आनंद तिवारी ने अहम किरदार निभाए हैं।