नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीसीसीआई के इस कॉन्ट्रैक्ट में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली तो हार्दिक पंड्या को ग्रे ए में बरकरार रखा गया है। इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और सवाल उठाया कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने के कारण सजा मिली जबकि हार्दिक पांड्या, जो घरेलू मैचों में हिस्सा नहीं लिया था इसके बावजूद उन्हें अनुबंध में बनाए रखा गया। इरफान के इस बयान पर अब आकाश चोपड़ा ने भी अपनी बात रखी है।
