नई दिल्ली : DIGI यात्रा सर्विस की बड़े स्तर पर सरकार विस्तार की योजना बना रही है। इस साल देश के 14 और एयरपोर्ट पर यह सर्विस शुरू की जाएगी। इससे हवाई यात्रियों का सफर और आसान बनेगा। यात्रियों को चेक-इन में कम-से-कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल दिल्ली-मुंबई समेत देश के 13 एयरपोर्ट पर यह सर्विस लागू है।
फिलहाल 13 एयरपोर्ट पर चल रही है DIGI यात्रा
केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय का कहना है कि इस साल DIGI यात्रा सर्विस को चेन्नै, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, मोपा गोवा, पटना, डाबोलिम गोवा, इंदौर, बागडोगरा, चंडीगढ़, रांची, नागपुर, रायपुर, श्रीनगर और विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर भी शुरू की जाएगी। मार्च के अंत तक सबसे पहले चेन्नै एयरपोर्ट पर यह सिस्टम शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अब तक DIGI यात्रा सर्विस 13 एयरपोर्ट पर चल रही है।