रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी। मैदान पर टीम को हारता देख जेम्स एंडरसन बचकानी हरकत करने लगे। रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए चौथे दिन मोर्चा संभाला। खेल के पहले आधे घंटे के अंदर 3 चौके और एक छक्का लगाया गया और तेजी से सिंगल-डबल्स भी बटोरे गए तो इंग्लिश टीम में तनाव बढ़ गया। इस बीच जेम्स एंडरसन एक मौके पर रोहित से कुछ बातचीत करते नजर आए।
