झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में सोरेन भाग ले पाएंगे या नहीं इसका फैसला गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट सुनाएगा। पीएमएलए कोर्ट ने इस मामले पर बुधवार को सुनवाई की। दोना पक्षों की बहन सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा में साहिबगंज की बरहेट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं। विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए उन्होंने मंगलवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।
