रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ इन क्षेत्रों की तस्वीर बदलने की नई सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम किए जाने के साथ विकास को गति देने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। राज्य के कई इलाके नक्सल प्रभावित माने जाते हैं, जहां सुरक्षा के साथ विकास और आर्थिक गतिविधियों में गति लाने की दिशा में सरकार ने कदम तेजी से बढ़ाना शुरु कर दिए हैं। इसी क्रम में राज्य के माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों के गांवों के लिए ‘नियद नेल्लानार योजना’ यानी ‘आपका अच्छा गांव योजना’ शुरू की जाने वाली है।
प्रस्तावित ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों में 14 नए कैंप शुरू किए जाने वाले हैं। इन कैंपों की पांच किलोमीटर की परिधि के गांवों में 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, इन गांवों के ग्रामीणों को शासन की 32 व्यक्तिमूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।