भोपाल: कमलनाथ के कांग्रेस पार्टी से जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन उनके विश्वासपात्र सज्जन सिंह वर्मा ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। वर्मा ने कहा कि नाथ वर्तमान में मध्य प्रदेश में चुनाव उम्मीदवारों के चयन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उनका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने का कोई इरादा नहीं है। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि एमपी बीजेपी के नेताओं से हरी झंडी नहीं मिली है। वहीं, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व भी कमलनाथ को मनाने में एक्टिव हो गई है।
