रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार आदिवासी और पिछड़ी जाति के लोगों के विकास पर फोकस कर रही है। बजट में विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस बजट प्रावधान से छत्तीसगढ़ में रह रहे बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, बैगा, कमार और अबूझमाड़िया लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लाभ का प्रावधान किया गया है। सरकार की योजना है कि घास-फूस के घरों में रहने वाले लोग अब पक्के घरों में रह सकेंगे इसके साथ ही पेयजल की अच्छी सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि अभी अधिकांश विशेष पिछड़ी जनजाति की बस्तियों में पानी दूर से लाना
