नई दिल्ली: देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर में निवेश करने वालों को छप्परफाड़ रिटर्न मिला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 20 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप पार करने वाली पहली लिस्टेड भारतीय कंपनी है। कंपनी ने 5 साल से भी कम समय में अपने मार्केट कैप में 10 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की टॉप-50 सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनियों में भी शामिल हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने बुधवार को 2966.60 रुपये के साथ नया ऑल टाइम हाई लेवल बनाया है। बीते शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन रिलायंस का शेयर 2,925.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
