संदेशखाली हिंसा पर BJP अध्यक्ष ने किया जांच कमेटी का गठन

संदेशखाली हिंसा पर BJP अध्यक्ष ने किया जांच कमेटी का गठन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पश्चिम बंगाल के उत्तर परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न एवं हिंसा की घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा है कि राज्य में महिला उत्पीड़न एवं गुंडागर्दी की घटनाएं निरंतर हो रही हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। कल बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था, “राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम जब वहां जांच के लिए गई तो उन्हें भी अपना काम नहीं करने दिया गया, इससे पहले ईडी की टीम पर भी हमला किया गया था। हद तो यह हो गई कि जिन महिलाओं का शोषण किया गया, जिनके साथ बलात्कार हुआ, उनके परिजनों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दी गई, ताकि डरा-धमकाकर इस मामले को दबा दिया जाए। ममता बनर्जी ने महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद बंगाल में टीएमसी के गुंडों को महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने की छूट दे रखी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *