इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश घोषित कर दी है। टीम ने युवा स्पिनर शोएब बशीर की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरा मुक़ाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मैच में एक बड़ा बदलाव किया है। स्पिनर शोएब बशीर की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है।