नई दिल्ली: एआई चिप्स बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया अब दुनिया की चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। दो दिन में उसने दो बड़ी टेक कंपनियों को पीछे छोड़ा है। मंगलवार को इसका मार्केट कैप जेफ बेजोस की ऐमजॉन से आगे निकल गया था। बुधवार को एनवीडिया ने गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट को भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि मंगलवार को ही कुछ समय के लिए यह अल्फाबेट से आगे निकल गई थी लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में यह पिछड़ गई थी। लेकिन बुधवार को एनवीडिया के शेयरों में 2.46% तेजी आई और यह 1.825 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई। दूसरी ओर अल्फाबेट के शेयरों में बुधवार को 0.53% तेजी आई और वह 1.820 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई।
