नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। अब बैंक में एफडी कराने वालों को फायदा होगा। एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए निश्चित अवधि पर सावधि जमा ब्याज दरों में 25 आधार अंक (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी की है। एचडीएफसी बैंक (HDFC) की वेबसाइट के मुताबिक, नई एफडी दरें 9 फरवरी, 2024 से प्रभावी हैं। बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3.5% से 7.75% के बीच ब्याज दरें दे रहा है। बैंक ने 18 महीने से 21 महीने से कम की अवधि पर 7% से बढ़ाकर 7.25% कर दिया है। एचडीएफसी बैंक मौजूदा समय में सामान्य नागरिकों के लिए 7 से 29 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर 3 फीसदी ब्याज दर दे रहा है।