सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे। कुछ दिन पहले वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मंदिर के अभिषेक समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। ‘पीटीआई’ के एक वीडियो में, अमिताभ को आशीर्वाद लेने के लिए राम मंदिर जाते समय भारी सुरक्षा घेरे में देखा जा सकता है। अमिताभ बच्चन को भगवा रंग का कुर्ता पजामा पहने देखा जा सकता है। उन्होंने हाथ जोड़ रखे हैं।
