अपनी कॉमेडी के तड़के से सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा इस वक्त ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की शरण में हैं। दरअसल उन्होंने नामी कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। कपिल का आरोप है कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया को अपने लिए कस्टमाइज्ड वैनिटी वैन का ऑर्डर दिया था। लेकिन दिलीप छाबड़िया ने उन्हें वैनिटी वैन डिलीवर नहीं की।
यही नहीं, Kapil Sharma ने यह भी दावा किया है कि Dilip Chhabria ने उनसे पैसे ऐंठने की भी कोशिश की।