नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के जरिए डिजिटल लेनदेन करने वाले ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज यह स्पष्ट किया है कि केंद्रीय बैंक की तरफ से की गई कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर हुई है। पेटीएम ऐप पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पेटीएम के पेमेंट ऐप पर इसका कोई असर नहीं होगा। रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि अगर कोई अन्य बैंक पेटीएम के साथ जुड़ना चाहता है तो यह उसका व्यावसायिक फैसला होगा। जो बैंक चाहे वह पेटीएम के साथ मिलकर काम कर सकता है।
