कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ठीक है राम मंदिर बन गया। अब ज्ञानवापी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अब मथुरा की चर्चा शुरू हो गई है। हमारे देश में… राजनाथ सिंह जी आप ज्ञानी व्यक्ति हैं। हमारे देश में 20 करोड़ मुसलमान हैं। उन लोगों के मन में डर पैदा न करो तो बेहतर होगा। आरएसएस कहता है कि राम जन्मभूमि के बाद हम आगे नहीं बढ़ेंगे। लेकिन लोगों के अंदर शंका है कि कोर्ट से उनकी पक्षदारी चली जाएगी। यह लोगों की शंका है। आप कानून लाइए कि जिससे इस तरह का आगे कोई अतिक्रमण न हो।दी।
