विशाखापट्टनम: बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे शुभमन गिल ने आखिरकार एक साल और 12 पारियों के बाद टेस्ट शतक जड़ ही दिया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर की तीसरी सेंचुरी जड़ी। गिल को इन रनों की सख्त जरूरत थी। पहली बार उन्होंने तीसरे नंबर पर शतक बनाया है। इस मैच के दौरान वह बेहद दबाव में भी थे। टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने शुरू हो चुके थे। ऐसे में 24 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने टीम और खुद के लिए संकटमोचक पारी खेली।
मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा शतक (128) ठोकने के बाद से वह लगातार संघर्ष कर रहे थे।