नई दिल्ली: पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पाबंदी का ऐलान किया है। आरबीआई के मुताबिक, पेटीएम ने नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए ये कदम उठाना पड़ा है। पेटीएम की कई सेवाएं 29 फरवरी से बंद हो जाएंगी। आरबीआई के इस एक्शन का असर पेटीएम के शेयर पर देखने को मिल रहा है। पेटीएम (Paytm) के शेयर में बीते गुरुवार से लगातार लोअर सर्किट लग रहे हैं। पेटीएम की हालत खराब है। निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इधर पेटीएम पर आरबीआई के एक्शन के बीच सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी के जियो पेमेंट्स बैंक (Jio Payments Bank) की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है।
