नई दिल्ली: लाल सागर क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय नौसेना देश के समुद्री हितों की रक्षा के लिए ऐक्शन मोड पर है। यह सक्रिय रुख इजराइल-हमास संघर्ष और हूती विद्रोहियों की ओर से वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाने की बढ़ती धमकियों के बाद किया गया है। समुद्री डकैतों से निपटने के लिए नौसेना की पूरी तैयारी है। नौसेना ने इसका एक अदाहरण भी पेश किया है। दरअसल सोमालिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में तैनात एक भारतीय नौसैनिक युद्धपोत ने ईरान के झंडे वाले एक जहाज की ओर से मिली अपहरण संबंधी सूचना पर कार्रवाई की है। जहाज में कुछ समुद्री लुटेरे चढ़ गए थे। नौसेना के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि भारतीय नौसेना के इस उद्देश्य से तैनात युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहृत जहाज और उसके चालक दल को रिहा करवाया।