पेरिस: फ्रांस में स्वस्थ और टिकाऊ भोजन के अधिकार की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कांच में बंद मोना लिसा की पेंटिंग पर सूप फेंका है। लियोनार्डो दा विंची की 16वीं शताब्दी की यह पेंटिंग दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कलाकृतियों में से एक है। इसे मध्य पेरिस के लौवर में रखा गया है। मोना लिसा की पेंटिंग बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे स्थित है इसलिए इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना नहीं है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें “फूड काउंटरटैक” लिखे टी-शर्ट पहने दो महिलाओं को तरल पदार्थ फेंकते हुए दिखाया गया है।
