हैदराबाद: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन से हार मिली। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने तीसरे दिन तक मैच पर अपनी पकड़ बनाकर रखी थी, लेकिन ओली पोप की दमदार बैटिंग से टीम इंडिया के हाथ से मुकाबला फिसलता चला गया। सीरीज के पहले टेस्ट में मिली निराशाजनक हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा यह 230 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं था, लेकिन हमारी टीम से चूक कर दी।
