रायपुरः 26 जनवरी के दिन देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाना है। लेकिन उसके एक दिन पहले की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ को खुश खबर मिली है। देशभर में इस साल दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के नाम की घोषणा कर दिया गया है। इसके तहत महत्वपूर्ण योगदान देने वाली हस्तियों के नाम शामिल है। जिसमें छत्तीसगढ़ से भी तीन नाम शामिल है।
दरअसल, इस बार पद्म अवार्ड के लिए 33 विभूतियों को पद्म श्री देने की घोषणा की गई है। जिनमें तीन नाम छत्तीसगढ़ के भी है। ये नाम है जागेश्वर यादव, हेमचंद मांझी और रामलाल बरेठ का नाम भी शामिल है।