यूरोप में बाल्कन का एक देश है मोंटेनेग्रो। यह देश अपनी खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है। पहाड़ और खाड़ी से भरा हुआ यह देश चीन के साथ अपनी दोस्ती की कीमत भुगत रहा है। चीन ने इस देश को भारी मात्रा में कर्ज दिया। वो भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए जो बिलकुल भी काम लायक नहीं थे। मोंटेनेग्रो की सराकर को भी चीन के साथ दोस्ती में पैसा नजर आया। अब हालात इतने बुरे हैं कि यह देश दुनियाभर में कटोरा लेकर घूमने की स्थिति में आ गया है। दरअसल, एक दशक पहले चीन के निर्यात आयात बैंक ने लगभग एक अरब डॉलर के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) ऋण के तहत मोंटेनेग्रो को एक सपना दिखाया था।