रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ से ऐश्वर्या शर्मा एविक्ट हो चुकी हैं। उन्हें ईशा मालवीय ने शो से बाहर निकाला था। अब ऐश्वर्या ने उसी बात को लेकर ईशा पर अपनी भड़ास निकाली है। उनका कहना है कि ईशा ने अनुराग डोभाल के फैंस का सपोर्ट (वोट) पाने के लिए ही उसे बचाया था और उन्हें बेघर कर दिया था। अब ईशा ने सच उगल दिया है। आइये जानते हैं कि ऐश्वर्या ने क्या कहा है। ट्वीट किया, ‘बेवकूफ ईशा मालवीय आखिर सच निकल ही गया। यूके राइडर 07 (अनुराग डोभाल) के फैंस का सपोर्ट पाने के लिए उसने मुझे हटाया था। और फिर भी उसे सपोर्ट नहीं मिला। ये तुम्हारे ओवरकॉन्फिडेंट का ग्राफ।’