वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि ईरान की मदद की वजह से ही हूती लाल सागर में हमले कर रहे हैं। हूती विद्रोहियों को कमजोर करने के लिए यमन में उनके ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने हवाई हमलए किए हैं। बाइडेन ने कहा कि यमन में हूतियों पर हमले कर हमने ईरान को भी संदेश दे दिया है। पेंसिल्वेनिया में एक कॉफी शॉप के दौरे के दौरान बाइडेन ने ये बात कही है। उन्होंने कहा कि हमने यमन से ईरान को संदेश दे दिया है। साथ ही बाइडेन ने कहा अगर हूती हमारे सहयोगियों के साथ यही बर्ताव करना जारी रखते हैं, तो हम उन्हें इसका कड़ा जवाब देंगे। बाइडेन ने इस बात का भी अंदेसा जताया है कि खाड़ी देशों में बढ़ता तनाव तेल की कीमतों को भी प्रभावित कर सकता है।