मोहाली: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। रोहित लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे थे। ऐसे में उनकी वापसी से अब यह भी संभावना बढ़ गई है कि हिटमैन इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। टी20 टीम में वापसी के साथ ही रोहित शर्मा के निशाने पर अब महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड आ गया है।
दरअसल रोहित टीम इंडिया के लिए कप्तान के तौर पर सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने मैदान पर उतरे थे। इस दौरान भारतीय टीम को कुल 41 मैचों में जीत मिली है।