नई दिल्ली: ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल जल्द ही बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं। पराग अपने नए स्टार्टअपर पर काम कर रहे हैं। इस स्टार्टअप के लिए उन्होंने हाल ही में करीब 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है। भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को साल 2022 के अंत में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद से ही वह आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एक नया स्टार्टअप शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं।